Homeदेशबिहार

गढदेवी मंदिर परिसर में लगने वाले मेला का डीडीसी ने निरीक्षण किया

महाराजगंज(सीवान)प्रखंड के बलिया गांव स्थित गढदेवी मंदिर में रामनवमी के दिन लगने वाले रामनवमी मेला की तैयारी को लेकर बुधवार को डीडीसी दिपक कुमार ने जायजा लिया। मेला की तैयारियों को लेकर एसडीएम संजय कुमार ने डीडीसी श्री कुमार को बिंदुवार जानकारी दिया।

एसडीएम ने डीडीसी को गढदेवी में लगने वाले मेला की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बलिया गांव में रामनवमी के दिन ग्रामीणों के द्वारा सुबह से ही गढदेवी माता की पुजा अर्चना की जाती है। साथ ही संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस जगह पर प्राचीन काल से रामनवमी का मेला लगता आ रहा है। मौके पर बीडीओ डॉ रवि रंजन, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना मांझी, बीडीसी सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच आदि ग्रामीण उपस्थित थे।