भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के बेलासपुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक युवक ट्रांसफार्मर में बिजली तार जोड़ने के लिए चढ़े युवक की बिजली के सम्पर्क में आने से मौत हो गई।मृत युवक गांव के स्व.मुक्ति साह का 23 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में युवक बिजली कटने पर बिना विभाग को सूचित किए तार जोड़ने के लिए ट्रांसफार्मर चढ़ा तभी अचानक बिजली प्रभावित होने लगी जिसके सम्पर्क में आने से युवक मौके पर मौत का शिकार हो गया।वही परिजनों ने युवक के इलाज के लिए आननफानन में स्थानीय निजी चिकित्सक के पास लेकर गए जहाँ चिकित्सक ने युवक मृत घोषित कर दिया। केवल उसके भाई और भौजाई हैं। तीन बड़े भाइयों में दो मनोज साह, सनोज साह बाहर हैं। एक बड़ा भाई सुमन साह घर पर है।वही युवक के माता व पिता की मौत पहले ही हो चुका। घटना के सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया।
मृत युवक पांच बहन व चार भाई में सबसे छोटा भाई है। जिसकी अगले वर्ष शादी होने वाली थी।इसकी घर मे तैयारी चल रही थी किसको पता था कि शादी से पहले ही युवक की मौत हो जाएगी।मृत युवक घर पर रहकर अपने माता के साथ रहता था तथा गांव में ही केटरिंग का कार्य करते हुए कभी कभी बिजली का भी काम कर लेता था।युवक की मौत की खबर सुनते ही मुखिया राजकिशोर प्रसाद सहित गांव के दर्जनों लोग पहुचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
भगवानपुर हाट(सीवान)राजेन्द्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी के बीएड सत्र 2024–26 (द्वितीय वर्ष) के प्रशिक्षुओं के…
भगवानपुर हाट(सीवान)सारण जिले के सहजीतपुर थाना क्षेत्र के पिपरा के पास एनएच 331 पर गुरुवार…
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के हिलसर फल मंडी के सामने स्थित पेट्रोल पंप परिसर में बुधवार…
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के दो युवक अपनी बाइक से दावा लाने के…
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
Leave a Comment