Homeक्राईमदेशबिहार

तीन बदमाशों से देशी कट्टा, कारतूस और चाकू बरामद

सारण:जिले के मढ़ौरा थाना की गश्ती टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके पास से देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चाकू और छीना गया मोबाइल बरामद हुआ। घटना 12 जुलाई की रात की है। पुलिस सरकारी गाछी के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी धेनुकी चौक की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया।

पूछताछ में युवकों ने बताया कि उनके पास अवैध हथियार और चाकू था, इसलिए भागने लगे। तलाशी में एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक चाकू मिला। पुलिस ने मढ़ौरा थाना कांड संख्या 493/25, दिनांक 13 जुलाई 2025 को आर्म्स एक्ट की धाराओं 25(1-बी) ए, 26 और 35 के तहत मामला दर्ज किया। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर मढ़ौरा थाना कांड संख्या 491/25, दिनांक 12 जुलाई 2025 में छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार युवकों में गौरव सिंह, सोनू कुमार और विकेश कुमार सिंह शामिल हैं। तीनों इसुआपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस टीम में मढ़ौरा थानाध्यक्ष और अन्य कर्मी शामिल थे। बरामद सामानों में एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक चाकू और एक मोबाइल शामिल है।