Homeदेशबिहारविविध

महादलित टोलों में हर बुधवार-शनिवार लगेगा विकास शिविर

छपरा:डॉ.अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत जिले के सभी महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर छपरा सदर प्रखंड के तेनुआ पंचायत स्थित महतो मुसहरी महादलित टोला से हो चुकी है। अब शनिवार 19 अप्रैल से एक-एक कर सभी टोलों में शिविर लगेंगे। शिविर हर बुधवार और शनिवार को आयोजित होंगे।

शिविर का उद्देश्य महादलित टोलों में चल रही विकास योजनाओं का अध्ययन करना है। साथ ही वंचित और पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना है। लोगों की जरूरत और आकांक्षाओं को जानना भी इस अभियान का हिस्सा है। शिविर में कुल 22 तरह की योजनाओं और सेवाओं का लाभ पात्र लोगों को दिया जाएगा।

हर टोले के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शिविर में प्रखंड और पंचायत स्तर के अधिकारी और कर्मचारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। जिलाधिकारी अमन समीर ने गुरुवार को सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने शिविरों के सफल आयोजन को लेकर जरूरी निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, डीपीओ आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारी भी जुड़े।