Homeकृषिदेशपंजाबबिहार

पंजाब के कृषि स्नातक के छात्र प्रशिक्षण के लिए सीवान पहुंचे

भगवानपुर हाट(सीवान)पंजाब के कृषि स्नातक के छात्र प्रशिक्षण के लिए सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में स्थित फार्मरफेस एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट में 30 दिवसीय एग्रो इंडस्ट्रियल अटैचमेंट प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण के लिए पहुंचे है।इन कृषि स्नातक के छात्रों को प्रशिक्षण शुरू किया गया है। जिसमे बीएससी (ऑनर्स) – एग्रीकल्चर जालंधर और पंजाब के छात्र शामिल है। जिसके अंतर्गत उन्हें कृषि में नवीनतम शोध, जैविक खेती, किसानों की स्थानीय समस्या, कृषि में रोजगार के अवसर, कृषि बाजार, मृदा रहित कृषि, किसानों को वैज्ञानिक सहयोग, फसल प्रबंधन, मृदा जांच और अनुबंध कृषि, इत्यादि के विषय पर प्रशिक्षण फार्मरफेस के कृषि विशेषज्ञ द्वारा दिया जा रहा है।

जिसमे जालंधर, पंजाब के छात्र अलोक कुमार, गौतम कुमार और आशुतोष बेहेरा को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। फार्मरफेस के प्रमुख प्रबंध निदेशक श्री मोहन मुरारी सिंह ने बताया की इस प्रकार के प्रशिक्षण प्रोग्राम से जिले में कृषि के पढ़ाई कर रहे छात्रों को अपने जिले के अंदर ही प्रशिक्षण प्राप्त करने के अवसर मिल रहे है और नवयुवक को कृषि की पढ़ाई में प्रोत्साहन मिल रहा है। इस सत्र में केवल 08 छात्र शामिल हुए है।अगले सत्र से इनकी संख्या सौ तक हो सकती है। प्रशिक्षण कृषि के छात्र को अधिक से अधिक प्रायोगिक परीक्षण प्राप्त होगा और जिले के कृषि संरचना के विषय में जानकारी हेतु छात्र में रुचि बढ़ेगी।