Homeकृषिदेशबिहार

हसनपुरा में किसानों के बीच राई बीज का वितरण शुरू

सीवान(बिहार)जिले हसनपुरा प्रखंड में कम बारिश से खाली पड़े खेतों में फसल लगाने के लिए कृषि विभाग किसानों को राई का बीज उपलब्ध कराया है। जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तेलहन योजना के तहत हसनपुरा प्रखंड को 2 किलो के 200 मिनी किट राई का बीज दिया गया है। जहां प्रभारी कृषि पदाधिकारी अभय मिश्र के द्वारा बुधवार से प्रभेद आरजीएन 198 नम्बर के राई बीज का वितरण कार्य निशुल्क शुरू किया गया है। वही उन्होंने कहा कि चौदह पंचायतों के प्रखंड मुख्यालय में 200 मिनी किट का लक्ष्य है।

जहां प्रत्येक पंचायत में 14-14 किट दिया गया है। इस कीट के लिए इच्छुक किसान अपना किसान रजिस्ट्रेशन, आधार का छायाप्रति सहित ओटीपी लेकर किसान सलाहकार या कृषि समन्वयक से संपर्क कर निशुल्क प्राप्त कर सकते है। वही उन्होंने यह भी बताया कि एक रजिस्ट्रेशन पर एक ही कीट दिया जाना है। जो भी किसान राई के कीट ले लेते हैं, तो उन्हें रबी फसल के बीज से वंचित रहेंगे। मौके पर प्रखंड तकनीकी सहायक रजनीश बैठा, कृषि समन्यवक बृज बैरिस्टर सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, किसान सलाहकार रामेश्वर यादव, जवाहिर राम सहित अन्य किसान उपस्थित थे।