Home

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कोविड-19 का टीका लेकर की प्रथम चरण के फ्रंट लाइन कर्मी के कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत

  • सभी पंजीकृत व्यक्ति से वैक्सीन लगाने की अपील
  • संशय की कोई बात नहीं, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित
  • जिले में प्रथम चरण के कोविड टीका लगाने के मामले में किशनगंज प्रखंड अव्वल

किशनगंज(बिहार)जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में पंजीकृत व्यक्ति का 73% टीकाकरण सम्पूर्ण हो चुकाहै। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के आदेश के आलोक में शनिवार को प्रथम चरण के फ्रंट लाइन कर्मी टीकाकरण प्रारंभ हुआ।जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश एवं अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी ने कोविड-19 का टीका लेकर सदर अस्पताल में अभियान की शुरुआत की।जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दी जा रही वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। मैंने भी पूरे उत्साह के साथ वैक्सीन ली और पूरी तरह स्वस्थ हूँ। किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं हुआ। इसलिए, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। जिला सहित राज्य भर में साइड इफेक्ट का कोई मामला नहींहै। इसलिए मैं हर व्यक्ति से अपील करता हूँ कि सभी लोग समय आने पर उत्साह के साथ निर्भीक होकर वैक्सीन लें एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इसलिए जितने भी व्यक्ति टीकाकरण के प्रथम चरण में पंजीकृत हैं सभी को अपने तय समय पर टीका अवश्य लगवाना चाहिए।

संशय की कोई बात नहीं,वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित :
अनुमंडल पदाधिकारी शहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि कोविड-19 के लिए दिया जा रहा टीका पूरी तरह सुरक्षित है।इसमें संशय की कोई बात नहीं, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं। मैंने भी टीका लिया और अपने को स्वस्थ एवं सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। यह सभी परीक्षण एवं जांच के बाद ही भेजा गया है। इसके प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह इस टीकाकरण अभियान में शामिल हों। दी जा रही वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इससे अबतक लाभान्वित हो चुके लोगों में भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं पाई गई है। किसी प्रकार की कोई भी समस्या होने की स्थिति से निपटने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। अतः सभी व्यक्ति टीकाकरण के प्रथम में पंजीकृत हैं, उन्हें अपना टीका जरूर लगाना चाहिए।

वैक्सीन लेने के बाद पूरी तरह स्वस्थ हूँ, वैक्सीन भी पूरी तरह सुरक्षित है :
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा कि मैंने में पूरे उत्साह के साथ वैक्सीन ली और पूरी तरह स्वस्थ हूँ। किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं हुआ। इसलिए, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। जिला सहित राज्य भर में साइड इफेक्ट का कोई मामला नहीं
है इसलिए मैं हर व्यक्ति से अपील करता हूँ कि सभी लोग समय आने पर उत्साह के साथ निर्भीक होकर वैक्सीन लें एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
एसएमएस द्वारा मिलती है टीकाकरण समय की जानकारी :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ रफत हुसैन ने कहा कि दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए पूर्व में ही सभी कर्मियों का पंजीकरण किया गया है। दूसरे चरण टीकाकरण में सीमा सुरक्षा बल के जवान , BSF के जवान,पुलिस,राजस्व कर्मचारी,नगर परिषद् के कर्मचारी,हल्का कर्मचारी को शामिल किया गया है। पंजीकृत लाभार्थियों को उनके दिए गए मोबाइल नम्बर पर एसएमएस द्वारा उनके टीकाकरण स्थल, समय और दिन की जानकारी दी जाती है। लाभार्थी अपने तय स्थल पर कोविड-19 टीका ले सकते हैं। टीकाकरण के बाद लाभार्थी को 30 मिनट तक टीकाकरण स्थल पर ही रहकर अपने स्वास्थ्य की निगरानी करवानी है। हालांकि अब तक किसी प्रकार के साइड इफेक्ट का कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। सभी सत्र स्थल (सेशन साइट) पर आवश्यक दवाओं के साथ स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक उपस्थित रहते हैं। ताकि ऐसा कोई मामला सामने आए तो तुरंत उसका सही उपचार हो सके।जिला प्रतिरक्षण पादाधिकारी ने नए निर्देशों के हवाले से बताया कि वैसे लोग जिन्हें किसी दवा या अन्य चीज के एलर्जी होने की शिकायत है उन्हें फिलहाल कोरोना वैक्सीन नहीं लगायी जाएगी। साथ ही गर्भवती महिलाएं और बच्चों को दूध पिलाने वाली माताओं को भी ये टीका फिलहाल नहीं दिया जाएगा।कोविड-19 के लिए उपलब्ध टीका का दो डोज 28 दिन के अंतराल पर लिया जाना है। दूसरे डोज के लिए पुनः स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थी को एसएमएस द्वारा जानकारी दी जाती है।
जिले में प्रथम चरण के कोविड टीका लगाने के मामले में किशनगंज प्रखंड अव्वल:

जिले के किशनगंज प्रखंड में कोरोना टीकाकरण का 73 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है ।टीका लगाने के लिये चिह्नित 446 में 414 लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है।डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ अमित राव से मिली जानकारी मुताबिक शुक्रवार तक सदर अस्पताल ,किशनगंज में 58 प्रतिशत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज में 86 प्रतिशत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहादुरगंज में 81 प्रतिशत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोठिया में 70 प्रतिशत,माता गुजरी मेडिकल कॉलेजमें68 प्रतिशत, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में84 प्रतिशत,सामुदायिक अस्पताल दिघलबैंकमें81 प्रतिशत,सामुदायिक अस्पताल कोचाधामन में 68 प्रतिशत टीकाकरण का कार्य संपन्न हो चुका है।निर्धारित लक्ष्य की तुलना में सबसे अधिक टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किशनगंज में होने की बात उन्होंने बतायी।