त्योहारों पर डीजे बैन, अफवाह फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई
छपरा: ईद,रामनवमी, चैती छठ और चैती नवरात्र को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सभी सार्वजनिक आयोजनों में डीजे के उपयोग पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। इसका सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया।सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी रखने को कहा गया। किसी भी तरह की अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर त्वरित कार्रवाई होगी।

जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस अनिवार्य किया गया है। जुलूस के मार्ग का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया।असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा गया। जरूरत पड़ने पर सीसीए के तहत भी कार्रवाई होगी। सभी लाइसेंसधारी के हथियार और कारतूस का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया।बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला स्तरीय अधिकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अन्य अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी शामिल हुए।