Homeदेशबिहार

डॉ. दिनेश पाल ने लता मंगेशकर के निधन पर दी उन्हें श्रद्धांजलि

सारण बिहार

जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिनेश पाल ने लता मंगेशकर के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत की मशहूर स्वर कोकिला भारतरत्न लता मंगेशकर जी का जाना एक युग की समाप्ति के समान है। संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

लता मंगेशकर का निधन,वैशाली में नम आंखो से लोगों ने दी श्रद्धांजली

उनकी मधुर आवाज़ श्रोताओं के हृदय को स्पंदित कर देती है। कवि प्रदीप द्वारा रचित गीत ‘ ऐ मेरे वतन के लोगों’ को जब लता जी ने तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन तथा प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू के सामने गायी थीं तो नेहरू जी की आँखें नम हो आई थीं। अपनी सुरीली आवाज के साथ वे सदा जन-जन में जिंदा रहेंगी।