बाइक से पहुंचे डीएम, दुर्गम गांवों में लिया विकास का जायजा
बेतिया:जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने शनिवार को बिना किसी प्रशासनिक तामझाम के बाइक से गंडक दियारा के दुर्गम इलाकों का दौरा किया। उनके साथ उप विकास आयुक्त सुमित कुमार भी बाइक पर सवार रहे। डीएम ने पिपरासी, मधुबनी, भितहां और ठकराहां प्रखंडों का निरीक्षण किया। श्रीनगर पंचायत के गांवों में पहुंचकर उन्होंने लोगों से योजनाओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि आज तक कोई डीएम इस इलाके में नहीं आया था, वह भी मोटरसाइकिल से।

डीएम ने श्रीनगर पंचायत में आवास योजना, जनवितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 10 और उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी में बच्चों को पढ़ते देख संतोष जताया। ग्रामीणों ने बिजली, सड़क और बाढ़ के समय आने वाली समस्याएं बताईं। डीएम ने कहा कि वे खुद समस्याएं देखने आए हैं, ताकि समाधान निकाला जा सके।

ठकराहां प्रखंड कार्यालय पहुंचने से पहले रास्ते में उन्होंने लोगों से योजनाओं पर फीडबैक लिया। निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया और समय पर निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। पीपी तटबंध पर मरम्मत कार्य का भी जायजा लिया। मजदूरों और अभियंताओं को निर्देश दिया कि एनसी बैग और जीओ बैग को सही तरीके से रखा जाए। कटावरोधी सामग्री का पर्याप्त स्टॉक रखने को कहा, ताकि बाढ़ के समय अफरातफरी न हो।

ठकराहां के राजकीयकृत मध्य विद्यालय में बने खेल मैदान का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को खेल सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण केंद्र और टेस्ट रूम का निरीक्षण किया। मरीजों से फीडबैक लिया। चिकित्सकों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ समय पर मिले। विलंब से पहुंचे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फटकार लगाई। अनुपस्थित चिकित्सकों और कर्मियों का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया। सिविल सर्जन को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा।

भ्रमणशील पशुपालन चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया। बैरिया प्रखंड के पूजहां कब्रिस्तान के पास कटाव का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि पिछले साल भारी कटाव हुआ था। अभियंता को नदी की धारा मोड़ने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब संभावित बाढ़ से पहले कार्य योजना बनाकर काम करने को कहा गया।
ऊबड़-खाबड़ पगडंडियों और बालू से भरे रास्तों से गुजरते हुए डीएम ने योजनाओं और कार्यालयों का निरीक्षण किया। बच्चों से संवाद किया, शिक्षकों से सवाल पूछे, आंगनबाड़ी की व्यवस्था देखी। हर पड़ाव पर उनकी संवेदनशीलता दिखी। निरीक्षण के बाद डीएम ठकराहा बाजार की एक चाय दुकान पर रुके। खुद चाय का भुगतान किया। टीम के हर सदस्य का ध्यान रखा। लोगों से कहा, “हमें भी इस धरती की दुकान पर बैठकर चाय पीने का हक है।”

इस पूरे दौरे में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई और निरीक्षण में सहयोग किया। जिलाधिकारी के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने जिले के हर कोने में विकास की दिशा में काम किया है। आज का दौरा प्रशासनिक इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ गया। दुर्गम इलाकों के लोगों में नई उम्मीद जगी है।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह, एनईपी डायरेक्टर अमीत पांडेय सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

