Homeदेशबिहारविविध

10 फरवरी से हाजीपुर नगर क्षेत्र में लागू होगी वन-वे एवं टू-वे की व्यवस्था

हाजीपुर(वैशाली)हाजीपुर शहर की सौन्दर्यीकरण,जल जमाव से मुक्ति एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर स्थानीय विधायक अवधेश सिंह एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक करते हुए जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर एवं कार्यापालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर को शहर में यातायात व्यवस्था सुगम रहे इसके लिए वन-वे एवं टू-वे का पूरा रोड मैप बनाने तथा इसका अनुपालन आगामी 10 फरवरी से कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि इसकी जानकारी आप लोगों को हो जाय इसके लिए होर्डिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार करा दिया जाय।जिलाधिकारी ने कहा विगत में जो अतिक्रमण हटाया गया है उस पर लगातार कड़ायी से नजर रखी जाय तथा जहाँ जरूरी हो,सड़क के किनारे ग्रील लगा दिया जाय।नगर परिषद के सिटी मैनेजर को निर्देश दिया गया कि नगर क्षेत्र के प्रत्येक चौक-चौराहों का सौन्दर्यीकरण कैसे हो,इसकी योजना तैयार करें।बैठक में उपस्थित माननीय विधायक के साथ दो हजार की क्षमता वाली आडोटेरियम निर्माण तथा एक बड़े स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने पर विर्मश किया गया। इसके साथ-साथ शहर की कुड़ा रखने के लिए जरूरी डम्पिंग जोन का जमीन लीज पर लेने के लिए विमर्श किया गया।शहर के अंदर बुडको द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी जिसपर बताया गया कि एसडीओ रोड़ में सीवरेज का कार्य पूर्ण हो गया है।जून माह के पूर्व पथ निर्माण का कार्य भी पूरा करा लिया जाएगा।जिलाधिकारी के द्वारा बीएसएनएल गोलम्बर एवं रामाशीष चौक गोलम्बर का सौन्दर्यीकरण करने,रामाशीष चौक के पास आमलोगों के लिए मूलभूत सुविधा जैसे-शौचालय,पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश एनएचएआई के प्रोजक्ट निदेशक को दिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि रामाशीष चौक के पास स्थित शहीद स्मारक को एनएचएआई के गाईडलाईन के अनुसार वहीं पास के गोलम्बर में शिफ्ट करा दिया जाय।हाजीपुर-छपरा फोर लेन पथ के अन्तर्गत हाजीपुर स्थित अंजानपीर के पास उपरीगामी पुल का निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने के विषय में बताया गया कि यह कार्य अब पूर्ण होने की स्थिति में है।बैठक में शहर को जल जमाव मुक्त बनाने एवं वर्षा पूर्व की जाने वाली तैयारियों की भी समीक्षा की गयी।बैठक में जिलाधिकारी एवं माननीय विधायक के साथ अपर समाहर्त्ता विनोद कुमार सिंह,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार,एनएचएआई के पदाधिकारी, वुडको के अभियंता तथा नगर परिषद हाजीपुर के पदाधिकारी एवं सिटी मैनेजर उपस्थित थे।