Homeदेशबिहारविविध

पंचायत भवनों में सीलन देख डीएम ने जताई नाराजगी

गोपालगंज:जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने 17 जुलाई 2025 को जिले के कई प्रखंडों में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता और तय मानकों के अनुसार काम की प्रगति देखी।

निरीक्षण के दौरान डीएम मांझा प्रखंड के आदमापुर पंचायत भवन और सपाया खास पंचायत भवन पहुंचे। यहां दीवारों में सीलन मिली। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा, निर्माण में लापरवाही या मानकों से समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जल्द सुधार कराएं और तय समय में काम पूरा करें।

इसके बाद डीएम कुचायकोट प्रखंड के खजूरी पंचायत भवन पहुंचे। यहां भी निर्माण कार्य की समीक्षा की। अभियंताओं और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

निरीक्षण में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।