पेयजल संकट पर डीएम ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश
दरभंगा:समाहरणालय के अंबेडकर सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में पेयजल संकट को लेकर अहम बैठक हुई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में पेयजल संकट को दूर करना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश मिला कि चापाकल और नल-जल मरम्मत करने वालों की संख्या बढ़ाई जाए। हर गांव के लिए अलग मरम्मती दल भेजे जाएं। आपात स्थिति को देखते हुए अनुबंधित संवेदकों के अलावा अन्य संवेदकों से भी काम कराया जाए। 24 घंटे के भीतर छोटे और टूटे-फूटे चापाकलों की मरम्मत कराई जाए।

नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में हर वार्ड में अलग-अलग ट्रैक्टर से 1000 लीटर की टंकी से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जरूरत पड़ने पर नया समरसेबल भी लगाया जाए।
जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सष्टम और 15वीं वित्त योजना से पेयजल की व्यवस्था करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा गया कि सभी हाई स्कूलों के समरसेबल से स्थानीय लोगों को भी पानी दिया जाए।
जहां पेयजल संकट है, वहां 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी विकास कुमार और सहायक आपदा पदाधिकारी प्रणव राज मौजूद रहे।