Homeबिहार

प्रखंड शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की हुई बैठक

नवीगंज (सीवान) नवीगंज प्रखंड क्षेत्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधोपुर के प्रांगण में शुक्रवार को प्रखंड शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक हुई । इस बैठक कि अध्यक्षता जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक श्री ठाकुर प्रसाद यादव ने की । यह बैठक  राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान किया गया। इस बैठक में शिक्षकों ने निर्णय लिया कि तीन अगस्त को प्रखंड कार्यालय पर 12 बजे  से अपराह्न 4 बजे तक अपनी मांगो के समर्थन में धरना प्रदर्शन करना है । इस बैठक के माध्यम से प्रखंड के सभी शिक्षक/शिक्षिका से समिति द्वारा अपील किया गया कि समिति के लिए गए निर्णय के अनुसार प्रखंड कार्यालय पर धरना में पहूंच कर अपनी मांगों को जोरदार तरीके से रखतें हुए धरना को सफल बनाएं , क्यों की सरकार की हिटलरशाही को समाप्त करने का एक ही उपाय हैं  , एकता ।

बैठक में शामिल समन्वय समिति के संयोजक बच्चा राय, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजकिशोर राय , सचिव संतोष कुमार सिंह, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव मोतीलाल प्रसाद, जिला प्रतिनिधि काशिफ इसरार, अरुण यादव, विनोद यादव, जितेंद्र सिंह,  विरेन्द्र पाण्डेय, अवध माझी, पंकज कुमार, बसारथ हुसैन, मोहमद नूर आलम, सुशील कुमार सिंह, मनीष सिंह, रंजिव रंजन कुमार , बिरबल सिंह, अविनाश मिश्रा , विरेश सिंह,  शाजिया खातुन , अवधेश कुमार , अर्चना कुमारी, रामवचन प्रसाद यादव, आलमगीर हुसैन , नूर अहमद, सूजित कुमार,  कुमारी रंजीता,संजेश कुमार, कुमार अमरिश , शैलेंद्र कुमार, अमरेन्द्र तिवारी, शंभू सिंह, मुन्ना साह , मुन्ना सिंह , मृत्युंजय कुमार सिंह, मनोज कुमार, राजीव कुमार , अनील कुमार, राजेश कुमार, ओमप्रकाश शर्मा, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार, अमरेन्द्र तिवारी, मनोज कुमार दुबे, विनोद कुमार पांडेय,  शिववचन प्रसाद ,जाने आलम, रमेश माझी, साहेब हुसैन, रामा प्रसाद, नंदकिशोर यादव, अजय कुमार, राहुल कुमार, कृष्णा साह , अजय कुमार , प्रशांत कुमार, हरिलाल यादव, आलोक कुमार, हरिकिशोर राय  , मनोज कुमार , नितिश कुमार , आनंद कुमार आदि सामिल हुए।