Homeदेशबिहारराजनीति

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

सिवान:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून 2025 को सिवान के पचरुखी प्रखंड स्थित जसौली खर्ग गांव में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसको लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने की।

बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय और अनुमंडल स्तरीय अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।