थावे महोत्सव की तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा
गोपालगंज:थावे महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर 3 अप्रैल को जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच ने समीक्षा बैठक की। महोत्सव 7 और 8 अप्रैल को होगा। डीएम ने सभी समितियों के नोडल अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। जरूरी निर्देश दिए।

महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर, कल्पना पटवारी, विदेशिया नाटक के संजय उपाध्याय, प्रसिद्ध नृत्यांगना नीलम चौधरी, सुदीपा घोष सहित कई राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय और स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे।
डीएम ने साफ-सफाई, ट्रैफिक प्लान, विधि-व्यवस्था और दर्शकों के बैठने की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कोई परेशानी न हो।

यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी। सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।
नगर परिषद को महोत्सव स्थल की नियमित सफाई और कचरा निस्तारण की व्यवस्था करने को कहा गया है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग करें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

