Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

डेंगू से डरें नहीं, सही जानकारी से बचाव करें

सिवान:राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर गुरुवार को जिले भर में जागरूकता अभियान चलाया गया। सदर अस्पताल परिसर में प्रभारी सिविल सर्जन सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि डेंगू से डरने की नहीं, समझदारी से निपटने की जरूरत है। हर बुखार डेंगू नहीं होता। तेज बुखार में एस्प्रीन या ब्रूफेन की गोली भूलकर भी न लें। सबसे सुरक्षित दवा पेरासिटामोल है।

उन्होंने कहा कि डेंगू मच्छर जनित गंभीर बीमारी है। इसे लेकर लोगों में डर है, लेकिन सही जानकारी से इससे बचा जा सकता है। इस साल की थीम “देखें, साफ करें, ढकें: डेंगू हराने के उपाय करें” के तहत शहर से गांव तक अभियान चलाया गया। बैनर, पोस्टर और प्रचार सामग्री के जरिए लोगों को जागरूक किया गया।

वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि डेंगू के तीन प्रकार होते हैं। पहला सामान्य डेंगू, जो थोड़ी परहेज से ठीक हो जाता है। दूसरा डेंगू हैमरेजिक बुखार और तीसरा डेंगू शॉक सिंड्रोम। ये दोनों गंभीर होते हैं। समय पर इलाज न मिलने पर जानलेवा हो सकते हैं। इन मामलों में मरीज के रक्तचाप और शरीर में खून के बहाव पर नजर रखना जरूरी होता है।

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अनुसार केवल एक प्रतिशत डेंगू के मामले जानलेवा होते हैं। लेकिन इलाज में देरी या लापरवाही से यह खतरा 50 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। जिले में 2023-24 में 410 डेंगू के मामले सामने आए थे। 2024-25 में यह संख्या घटकर 194 रह गई। अप्रैल 2025 से अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। लेकिन बरसात का मौसम आने वाला है, इसलिए अभी से सतर्क रहना जरूरी है।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल के साथ जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में भी जागरूकता अभियान चलाया गया। हसनपुरा प्रखंड के गायघाट स्थित एचडब्ल्यूसी पर रोगी हितधारक मंच के सहयोग से और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अमरजीत हरिजन की अध्यक्षता में अभियान चला। वहीं शहरी क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के सहयोग से शिक्षक और छात्रों को बीमारी से बचाव और इलाज की जानकारी दी गई।

इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार सिंह, डीवीबीडीसी नीरज कुमार सिंह, वीडीसीओ कुंदन कुमार और विकास कुमार, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी और सदर अस्पताल के अन्य कर्मी मौजूद रहे।