Homeदेशबिहारशिक्षा

100 सीटों वाला EBC छात्रावास सिवान में शुरू

सिवान:बिहार सरकार ने अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास पचरुखी सिवान में शुरू किया है। इसमें 100 छात्रों के रहने की व्यवस्था है। छात्रावास में वाई-फाई, पुस्तकालय, रसोइया, मेस और ऑनलाइन कक्षाओं के लिए कंप्यूटर जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

यहां रहने वाले छात्रों को हर महीने ₹1000 की छात्रवृत्ति मिलती है। साथ ही 15 किलो खाद्यान्न भी दिया जाता है।

समय-समय पर सफल अभ्यर्थियों और अधिकारियों द्वारा करियर गाइडेंस सत्र होते हैं। अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी मॉक परीक्षा का आयोजन भी कराते हैं।

यह सुविधा केवल बिहार के निवासी छात्रों के लिए है। वे छात्र जो सिवान की किसी इंटर, स्नातक या स्नातकोत्तर संस्थान में पढ़ते हों और जिनकी पारिवारिक सालाना आय ₹3 लाख से कम हो, वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए जिला कल्याण कार्यालय, समाहरणालय सिवान में संपर्क करें।