Homeदेशबिहार

सातवीं पुण्य तिथि पर याद किए गए शिक्षाविद राजबल्लभ बाबू

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी गांव में शुक्रवार को शिक्षाविद ,राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित राजबल्लभ बाबू की सातवीं पुण्य तिथि उनके पैतृक आवास पर मनाई गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल उपस्थित रहे।उन्होंने राजबबल्लभ बाबु के चित्र पर पुष्प अर्पित नमन किया।सांसद ने उन्हें एक महान शिक्षाविद तथा सामाजिक कार्यकर्ता बताया।

उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का परिणाम था कि उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।सामाजिक कार्यों में उनके रुचि का देन था कि लोगों ने उन्हें जिला पार्षद बनाया।वे 2006 से 2011 तक जिला पार्षद रहे।उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शो पर चलें।इस अवसर पर उनके पुत्र अमिताभ कुमार सिंह द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।इस मौके पर पूर्व विधायक हेम नारायण साह,वीरेंद्र ओझा,अभिमन्यु सिंह, जिला मंत्री अवधेश पांडेय,सुजीत पांडेय,दारा सिंह,अमिताभ कुमार सिंह, अवध किशोर सिंह आदि मौजूद रहे।