Elections on 24 seats of Bihar Legislative Council soon, Election Commission engaged in preparations
पटना बिहार
बिहार में पंचायत चुनाव कुछ दिनों पूरे होने वाले हैं। इसके साथ ही विधान परिषद चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वर्तमान 24 खाली सीटों को भरने के लिए स्थानीय निकायों से एमएलसी के चुनाव की तैयारी आरंभ हो गई है। निर्वाचन आयोग सभी जिलों के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के विवरण का इंतजार कर रहा है। 15 दिसंबर के बाद चुनाव आयोग (ईसीआई) को एमएलसी चुनाव के लिए सिफारिश भेजी जाएगी। एमएलसी चुनाव के लिए निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि जैसे ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य और जिला बोर्ड के सदस्य के साथ ही शहरी स्थानीय निकायों के वार्ड सदस्य निर्वाचक मंडल के सदस्य होते हैं।
राज्य के वरीय निर्वाचन अधिकारी के अनुसार नए चुने गए पंचायतों के प्रतिनिधियों का ब्योरा डीएम से जल्द मिलने वाला है। आखरी चरण का चुनाव 11 दिसंबर को पूरा होने के साथ ही यह डिटेल हमारे पास आ जाएगी। इसके बाद चुनाव आयोग को एमएलसी चुनाव के लिए औपचारिक पत्र भेजा जाएगा। एमएलसी की 24 सीटों पर फरवरी में चुनाव हो सकता है।
राज्य में विधान परिषद में इस समय 51 सदस्य हैं। जबकि कुल सदस्यों की संख्या 75 है। जून में 24 सीट रिक्त हो चुकी हैं। पंचायत चुनाव में देरी के कारण इन सीटों को नहीं भरा जा सका है।
माना जा रहा है कि एमएलसी चुनाव में एनडीए और राजद के बीच सीधा मुकाबला होगा। पंचायतों में चुने गए प्रतिनिधियों को अपनी तरफ करने की कोशिश में दोनों तरफ के नेता लगे हुए हैं।
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के दो युवक अपनी बाइक से दावा लाने के…
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
Leave a Comment