पूर्णिया(बिहार)वैश्विक महामारी कोरोना वायरस शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना पांव पसार रहा है। राज्य में बाहर रहने वाले मेहनतकश मजदूर अपनी रोजगार को छोड़ अपने गांव वापस लौट रहे हैं। लेकिन लोगों द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइस का सही से अनुपालन नहीं करने से ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। इसे रोकने और कोविड-19 संक्रमण को जड़ से समाप्त करने के लिए लोगों को सावधान रहकर सभी सरकारी निर्देशों का पूरी तरह पालन करना चाहिए। तभी हम कोविड-19 से उबर सकते हैं।
शुद्ध ताज़े पानी या हल्का गर्म पानी का करें सेवन:
डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कोरोना संक्रमण काल के दौरान ताज़े भोजन में पौष्टिक आहार, शुद्ध पेयजल या हल्का गर्म पानी, सलाद लेना चाहिए ।वहीं खाना बनाने से पहले और बनाने के दौरान अपने हाथों को धोते रहें। साथ ही फल और सब्जियों को कच्चा खाने से पहले आवश्यक रूप से धो लें।यहां अनदेखी न करें, आपकी अपनी जिंदगी हैं तो बेहद सावधानी पूर्वक अपने घरों में रहें।
कोरोना वायरस नहीं देखता अमीर-गरीब, ऊंच-नीच का अंतर :
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वी.पी. अग्रवाल ने बताया कोविड-19 संक्रमण का शिकार किसी भी वर्ग के लोग हो सकते हैं। कोविड-19 संक्रमण अमीर-गरीब, ऊंच-नीच में अंतर नहीं देखता है। अगर आप बचाव सम्बन्धी सावधानी में जरा सा भी लापरवाही बरतते हैं तो आप कोरोना संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को यह लगता है कि वह बेहद स्वस्थ है, और आज तक उसे कोई रोग नहीं हुआ हैं तो इस कोरोना काल में वह इस भ्रम में ना रहे। क्योंकि अभी तक किसी भी विश्वसनीय स्रोतों से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि जो लोग बहुत ही ज़्यादा स्वस्थ हैं तो उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होगा। हां इसका दूसरा पहलू यह जरूर है कि आप शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहे हैं तो इस संक्रमण के प्रभाव में जल्द नहीं आएंगे। लेकिन ध्यान रखें अगर आप संक्रमण के शिकार हो गए तो इससे न केवल आप बल्कि आपका पूरा परिवार और समाज भी इसकी जद में आ सकता है। इसलिए आपके स्वयं में सावधानी पूरे समाज को संक्रमण का शिकार होने से सुरक्षित रख सकता है।
कोविड-19 टीकाकरण के बाद भी सतर्क रहने की जरूरत :
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वी.पी. अग्रवाल ने कहा आम लोगों में यह धारणा देखी जा रही है कि कोविड-19 टीका लेने के बाद लोग संक्रमण से सुरक्षित हो गए हैं जो बिल्कुल गलत है। कोविड-19 टीकाकरण आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास में सहायक होता है जो लोगों को संक्रमण से जल्द उबरने में मददगार है। लोगों को कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण के दोनों डोज लेने के बाद भी पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। पूरी तरह मास्क का उपयोग जो आपके नाक-मुँह को अच्छी तरह ढक कर रखें, अनावश्यक चीजों को छूने से परहेज करना, बिना वजह बाहर नहीं निकलना, हाथों को साबुन-पानी या सैनिटाइजर से साफ करना इत्यादि आपको संक्रमण से दूर रहने के लिए आवश्यक साबित होगा।
संक्रमण से बचाव के लिए ध्यान रखें :
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment