Homeक्राईमझारखंडदेश

दुष्कर्म के दो वर्ष के बाद भी पीड़ित को नहीं मिला इंसाफ, खुले आम घूम रहा है आरोपी

बिरनी(गिरिडीह)थाना के पेशम पंचयात एक नाबालिक बच्ची के साथ उसके ही गांव के राहुल मण्डल ने अपने 2 अन्य साथी रोहित एवं संजय मण्डल के साथ वर्ष 2020 में दुष्कर्म किया परन्तु आज भी वह इंसाफ के लिए भटक रही है।पीड़ित ने जानकारी देते हुए कहा उस दिन उसके परिवार के लोग शादी में गए थे उसकी मां ने कहा था शाम में बैल बांध देना मैं बैल को बांधने के उसके घर गई थी परन्तु राहुल मण्डल अपने दोनों साथियों को अपने यहाँ पहले से बुला कर रखा था मैं बैल बांधी वैसे ही तीनों ने पकड़ कर मुझे अंदर ले गया । जिसके बाद राहुल मण्डल ने दुष्कर्म किया एवं रोहित मण्डल ने वीडियो बनाया और संजय मण्डल घर के बाहर निगरानी कर रहा था। राहुल ने उस वीडियो को दिखा कर एक वर्ष तक दुष्कर्म करता रहा। बात नहीं मानने पर वीडियो वायरल करने का धमकी देता था। आरोपी कहता था तुम्ही से शादी करेंगे एवं बेज्जती के वजह से वह घरवालों को यह बात नहीं बताई। वर्ष 2021 में दशहरा का मेला घूमने के लिए अपने माँ, जीजा एवं छोटे भाई के साथ गई थी तो मेले में ही राहुल मण्डल हमारे जीजा के साथ मार पीट करने लगा हमलोग इसका विरोध किया तो हमलोगों को भी पीटने लगा। जिसके बाद घर में इसकी जानकारी दिया। परिवार वालों ने स्थानीय स्तर पर पंचयात किया परन्तु कुछ ठोस निर्णय नहीं हो पाया। जिसके बाद परिवार ने थाना में आवेदन दिया परन्तु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाया है। परिवार वाले थाना से लेकर डीएसपी, यहां तक कि एसपी कार्यालय तक गुहार लगाया परन्तु अब तक आरोपी फरार है।कार्रवाई नहीं होते देख एवं सामाजिक बेज्जती के कारण पीड़ित ने अपने आप को किरासन तेल छींट कर आत्मदाह का प्रयास किया। जिसमें बच्ची गर्दन सहित अन्य अंग भी जल गई। परिजन कहते हैं कि जब भी थाना में कार्रवाई के लिए पूछते हैं तो दरोगा भड़क जाते है और कहते हैं सिर्फ तुम्हारा ही केस देखने के लिए सरकार ने मुझे नहीं भेजा है। कहते हैं 15 दिन पहले ही कोर्ट ने कुड़की-जप्ती का आदेश भी दिया है परन्तु पुलिस ने उसे भी दबा दिया है । परिजनों का आरोप है कि गरीबी के वजह से मुझे इंसाफ नहीं मिला है। किसी तरह परिवार का जीवन यापन कर रहा है । कमाने वाला सिर्फ पिता हैं वह मजदूरी करते हैं। तीन बहनों में वह सबसे छोटी है एवं एक छोटा भाई है।

क्या कहते हैं डीएसपी
डीएसपी नौशाद आलम ने कहा मामले में दर्ज बिरनी थाना में दर्ज कांड संख्या 293/21 में संजय मण्डल की गिरफ्तारी हो गई है। अन्य दो आरोपी फरार हैं गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है । दोनों ही आरोपियों के खिलाफ माननीय न्ययालय से वारंट प्राप्त है ।