Homeदेशबिहार

खरीफ महाभियान सह महोत्सव में विशेषज्ञों ने किसानों को उन्नत कृषि राह दिखाया


भगवानपुर हाट(सीवान)सरकार के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड परिसर में स्थित ई किसान भवन में खरीफ महाभियान सह महोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न साहू, बीएओ विनय कुमार व कृषि समन्वयक सोनू कुमार ने संयुक्त रूप से दिप जलाकर किया।इस अवसर पर उन्नत कृषि को बढ़ावा देने को लेकर किसानों के बीच चर्चा हुई। इस अवसर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न साहू ने किसानों को सीधी बुआई से धान की खेती करने का आह्वान करते हुए कहा कि किसान धान का प्रामाणिक बीज हीं खरीदें।उन्होंने कृषि विशेषज्ञों की सलाह से धान की खेती करने की सलाह दी।

उन्होंने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं से किसानों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं एवं तकनीकी का लेने के लिएं आगे आएं एवं कृषि से दुगुना लाभ उठावें।तकनीक के सहयोग से किसान कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है ।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय ने आरोप लगाया कि लीपापोती करने की नियति से सांसद को विधिवत आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि खरीफ महाभियान में मुश्किल से पचास से कम ही लोगों का शामिल होना यह साबित करता है कि विभाग अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन है। बीएओ ने कहा कि धान का बीज नब्बे प्रतिशत एवं पचास प्रतिशत अनुदान पर अधिकृत विक्रेता द्वारा किसानों को ई किसान भवन से दिया जा रहा है। इसके लिए किसान ऑनलाइन रजि्ट्रेशन कराकर बीज प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर पशु पालन पदाधिकारी डॉ बी के हिमांशु,मुखिया राजेश्वर साह,कृषि समन्वयक बिनोद कुमार रंजन,रंजीत कुमार सिंह,राजेश कुमार , विकास कुमार, किसान संतोष कुमार राय,किरण देवी, शिवशंकर यादव,अनिल साह,अनिता देवी, रमायन प्रसाद,जयकिशोर यादव सहित अन्य उपस्थित थे।