Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

अनुमंडल अस्पताल महाराजगंज में परिवार नियोजन पखवाड़ा मेला का आयोजन

महाराजगंज(सीवान)अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 11 जनवरी से शुरू हुए अनुमंडल अस्पताल में परिवार नियोजन पखवाड़ा में क्षेत्र के सभी नव दंपत्ति एवं जिनको बच्चों में 2 साल का अंतराल रखना है वैसे नव दंपति अस्पताल में आकर के इसका लाभ मुफ्त में ले रहे है।

परिवार नियोजन पखवाड़ा में परामर्शी देवेंद्र सिंह बघेल ने मौके पर उपस्थित नव दंपति को बताया कि अस्पताल के कुशल स्टाफ नर्स के द्वारा copper-t एवं एमपीए इंजेक्शन दिया जाता है एवं विशेषज्ञ सर्जन के द्वारा बंध्याकरण किया जाता है।

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन अस्पताल में आने वाले लाभार्थियों को यह सेवा निःशुल्क दी जाती है। महिला एवं पुरुष बंध्याकरण प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को कैंप लगा कर किया जाता है। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसएस कुमार ने बताया कि देश की बढ़ती हुई जनसंख्या चिंता का विषय है। इसके लिए सब को जागरूक होने की जरूरत है। सरकार परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिये कई कार्यक्रम संचालित कर रही है। उन्होंने बताया देश में जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए हम दो हमारे दो के संकल्प के साथ जीवन जीना चाहिए।


परिवार नियोजन पखवाड़ा मेला में परिवार नियोजन की अनेकों विधियां जैसे कॉपर टी इंजेक्शन एमपीए छाया मांला-डी, इजी पील्स कंडोम और महिला बंध्याकरण पुरुष नसबंदी सभी प्रकार की विधियों की झांकी प्रस्तुत की गई है। मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसएस कुमार, डा.प्रदीप कुमार सुमन, डा.सुमित कुमार, एएनएम कविता कुमारी, नीलम कुमारी, चांदनी कुमारी,अनिता कुमारी, लाभुक पिंकी कुमारी, ललिता देवी, निशा देवी, अनीता देवी सहित आशा कार्यकर्ता शामिल थे।