Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

भगवानपुर सीएचसी में दो चिकित्सकों का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में गुरुवार को अस्पताल के दो चिकित्सकों प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार के सेवानिवृत्ति होने तथा डॉ. आर के एन सहाय का प्रमोशन पाकर अरवल का सिविल सर्जन बन कर चले जाने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत सिविल सर्जन डॉ. सुशील कुमार सिंह की। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सीवान के सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा थे।

इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मियों व अन्य लोगों ने दोनों चिकित्सकों के सेवाकाल की चर्चा कर प्रशंसा किया। सीएचसी के प्रभारी के रूप में डॉ.अनिल कुमार ने अपने कार्यकाल में स्वास्थ्यकर्मियों व प्रशासनिक अधिकारियों से मिले स्नेह की चर्चा की। उन्होंने भावुक होकर कहा कि यहां के स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ यहां की जनता से सकारात्म सहयोग मिला,तभी वे सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर पाए।

वहीं डॉ. आर के एन सहाय ने अपने कार्यकाल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रहे डॉ. अनिल कुमार व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से मिले स्नेह की चर्चा की। उन्होंने कहा कि अभी अरवल के सिविल सर्जन का दायित्व मिला है, लेकिन वे यहां के लोगों से मिले प्रेम व सहयोग को कभी भुला नहीं सकते।

इस मौके पर वर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह, बीडीओ डॉ. कुंदन, बसंतपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रविरंजन, सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ. एन के मिश्रा, डॉ. रुपाली रस्तोगी, डॉ. पायल, डॉ. विधुशेखर पांडेय, डॉ. हरेन्द्र सिंह, टुनटुन प्रसाद, बी के प्रसाद, एएनएम रेन्जू कुमारी, बड़हरिया चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. जितेन्द्र कुमार, डॉ. कुमार प्रमोद, प्रधान सहायक विजयशंकर सिंह, उपेन्द्र कुमार सिंह,गोलू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।