Homeदुर्घटनादेशबिहार

सीवान के बड़हरिया में दीवार गिरने से पिता-पुत्री की मौत, भतीजा घायल

बिहार:सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के कैल गढ़ दक्षिण पंचायत स्थित ज्ञानी मोड़ पर रविवार को एक जर्जर दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। मलबे में दबकर पिता जहरुद्दीन मियां और उनकी पुत्री सानिया खातून की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय घटी जब परिवार के सदस्य घर के समीप दीवार के पास मौजूद थे। अचानक जर्जर दीवार भरभराकर गिर पड़ी और सभी लोग उसके नीचे दब गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। घायल बच्चे को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे में बकरी समेत कई अन्य घरेलू पशुओं की भी मौत हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि दीवार काफी दिनों से कमजोर थी, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं की गई थी।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक परिवार को आर्थिक सहायता और घायल के समुचित इलाज की मांग की है। यह हादसा मानसून के इस मौसम में जर्जर संरचनाओं की ओर ध्यान देने की जरूरत को एक बार फिर उजागर करता है।