Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

मधेपुरा में कोरोना टीकाकरण का 12 डोज लेने वाले बुजुर्ग ब्रह्मदेव मंडल पर प्राथमिकी दर्ज

ब्रह्मदेव मंडल

मधेपुरा(बिहार)कोरोना टीकाकरण का 12 डोज लगाकर चर्चा में आने वाले बुजुर्ग ब्रह्मदेव मंडल के खिलाफ स्वास्थ विभाग ने प्राथमिक दर्ज करवाया है।

स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिकी में कहा है कि ब्रह्मदेव मंडल ने 13 फरवरी 2021 से 4 जनवरी 2022 के बीच अलग-अलग तिथि पर, अलग-अलग स्थानों पर अलग अलग पहचान पत्रों के आधार पर स्वास्थ्य कर्मियों को गुमराह करते हुए कोरोना टीकाकरण नियमों को तोड़कर 12 बार टीका लगवाए हैं।

जिसमे तत्कालीन पीएचसी प्रभारी के इन आरोपों पर पुरैनी थाना में आईपीसी की धारा 419/ 420 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.अब्दुल सलाम ने बताया कि इस मामले में जिला स्तर से जांच कमिटी का गठन किया गया हैं। राज्य स्तर से भी मामले की निगरानी की जा रही है जांच रिपोर्ट आने पर मुख्यालय को अवगत करायी जाएगी। तत्काल ब्रह्मदेव मंडल आगे फिर वेक्सीन न ले इसके लिए थाने में आवेदन दिया गया है। वहीं आरोपी ब्रह्मदेव मंडल ने बताया कि टीका से उन्हें लाभ हुआ इसलिए वह बार-बार इसको लगवाए हैं इसमें स्वास्थ विभाग की लापरवाही हुई है जो बिना जांच के हमें 12 बार टीका दिया गया अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए ही मेरे ऊपर प्राथमिकी कराया गया है।