Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रमुख के विवाद में प्रमुख, प्रमुख पति सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

सीवान(बिहार)गोरेयाकोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुबोध कुमार ने सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने और दुर्व्यवहार करने का मामले में शनिवार को गोरेयाकोठी के प्रमुख, प्रमुख पति सहित चार लोगों पर दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है। पुलिस को दिए आवेदन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया है कि निरीक्षण के दौरान गोरेयाकोठी प्रमुख नसीमा खातून के पति और जामो थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के आसिक अली प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कुर्सी पर बैठ गए। जिस पर मेरे द्वारा विरोध दर्ज किया गया। इस पर अनाप सनाप बोलने लगे। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से जबरन माफी मंगवाया गया।

गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के भिठ्‌ठी गांव के धमेंद्र कुमार वर्मा के पुत्र विवेक कुमार उर्फ हन्नी वर्मा ने जान से मारने की धमकी दी। प्रमुख पति के साथ आए गोरेयाकोठी गांव के राजेश साह उर्फ मंटू साह हिस्ट्री सूटर है। उन्होंने कहा है कि प्रमुख के निरीक्षण के दौरान रोकड़ पंजी तथा लेखा जोखा की मांग किया गया। जिस पर आपत्ति दर्ज करायी गयी तो इन लोगों ने चिकित्सकों को अनुपस्थित करने लगे। इस दौरान कहा गया कि आप लोगों को अनुपस्थित करने का अधिकार नहीं है। इस पर प्रमुख पति भड़क गए और अनाप सनाप बोलने लगे। इस दौरान वीडियो बनाये जाने लगे और मुझसे जबरन काफी मंगवाया गया। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है। साथ ही इन लोगों ने सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न किया। अपने आवेदन में कहा है कि अगर भविष्य में अस्पताल में किसी भी कर्मी की हत्या होती है तो इसकी सारी जवाबदेही इन चारों लोगों की होगी। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि इस मामले में प्रमुख, प्रमुख पति सहित चार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

कर्मियों को भयभीत करने वालों पर होगी कार्रवाई:सीएस
सिविल सर्जन ने कहा- निष्ठापूर्वक और बिना डर के कर्तव्य का करें पालन

गोरेयाकोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार के दोपहर में सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने पहुंचकर प्रखंड प्रमुख के निरीक्षण के दौरान किए गए हंगामा एवं उपद्रव मचाने की घटना की जानकारी ली। इसके बाद सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी चिकित्सकों और कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक के उपरांत सीएस ने सीएचसी का निरीक्षण किया। घंटो देर तक चले बैठक में सीएस ने कहा कि किसी भी अस्पतालों में कर्मियों को भयभीत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

सभी लोग निष्ठापूर्वक और बिना डर के कर्तव्यों का पालन करे। उन्होंने सीएचसी गोरेयाकोठी के कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने कर्तव्य का ससमय और नियमाकूल निष्ठा से पालन करें। अगर आपके काम में कोई व्यवधान डालता है तो भयभीत न हो। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे। अगर प्रतिष्ठा पर कोई आच आती है तो वहां समझौता नहीं करे। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति अस्पतालों के व्यवस्था में सुधार के संबंध में सुझाव अपना देता है तो इसका स्वागत है। किसी हालत में किसी भी चिकित्सक और कर्मियों को भय के साये में नहीं रहना है। ऐसे काम करना है कि किसी की कोई शिकायत नहीं आए। अगर आप शिकायत का मौका देते है तो गलत है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुबोध कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक बीके सिंह, डॉ एसबी उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे।