Homeदेशधर्मबिहार

छपरा से देवघर तक पहली बार चलेगी सीधी मेला स्पेशल ट्रेन

छपरा:सावन में बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। पूर्व मध्य रेलवे ने पहली बार छपरा से देवघर तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की है। यह बढ़नी-देवघर-बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 9 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन संख्या 05028/05027 गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, मुंगेर, सुल्तानगंज और भागलपुर होते हुए चलेगी।

बढ़नी से देवघर जाने वाली ट्रेन शाम 5:30 बजे बढ़नी से खुलेगी। यह हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर, सुल्तानगंज होते हुए अगले दिन दोपहर 1:00 बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 10 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 6:45 बजे देवघर से चलेगी। रात 2:30 बजे हाजीपुर, 5:00 बजे छपरा और फिर गोरखपुर होते हुए दोपहर 12:30 बजे बढ़नी पहुंचेगी।

इस ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे। इनमें 6 स्लीपर, 7 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआर कोच शामिल हैं। छपरा से सीधी ट्रेन सेवा मिलने से सारण जिले के श्रद्धालुओं में उत्साह है। अब उन्हें पटना या किसी अन्य बड़े स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होगी। सीधे छपरा स्टेशन से बाबा की नगरी तक यात्रा संभव होगी।

रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं से समय पर टिकट आरक्षित करने की अपील की है। यह सेवा न केवल श्रद्धा का सम्मान है, बल्कि यात्रा को सुलभ, सुरक्षित और किफायती बनाने की दिशा में भी बड़ा कदम है। रेलवे हर साल श्रावणी मेले में विशेष ट्रेनें चलाता है, लेकिन इस बार छपरा को सीधे जोड़ने से पूरे सारण क्षेत्र को लाभ मिलेगा। सरस्वती चन्द्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि यह पहल श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर की गई है।