एमसीयू में पहली बार एक वर्षीय पीजी कोर्सेज प्रारंभ होंगे
भोपाल:माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत पहली बार छः विषयों में एक वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ करने जा रहा है।मास कम्युनिकेशन, एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन्स, जर्नलिज्म एंड क्रिएटिव राइटिंग में एमए,मल्टीमीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एमएससी के साथ ही एमसीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।इन पाठ्यक्रमों के लिए वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण किया है।

स्नातक स्तर के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, मल्टीमीडिया, ग्राफ़िक्स एंड एनीमेशन, फिल्म एंड कम्युनिकेशन स्टडीज और मीडिया रिसर्च में बीएससी., प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग में बी.टेक., एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशनस, जर्नलिज्म एंड क्रिएटिव राइटिंग, इंग्लिश जर्नलिज्म, हिंदी भाषा तकनीक एवं अनुवाद में बी.ए., बी.सी.ए., बी.बी.ए. (ई-कॉमर्स) और बी.कॉम.(मैनेजमेंट) आदि पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश लिया जा सकता है।
स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में न्यू मीडिया तथा मीडिया रिसर्च में एमएससी तथा मीडिया बिज़नेस मैनेजमेंट में एमबीए और एमसीए. पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी आवेदन आमंत्रित हैं। लाइब्रेरी एवं इनफार्मेशन साइंस के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में भी इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं।
भोपाल परिसर के इन नियमित पाठ्यक्रमों में रिक्त स्थानों पर “पहले आओ पहले पाओ” (First Come-First Serve) (CLC राउंड) के आधार पर प्रवेश लिया जा सकता है।प्रवेश के लिए मध्यप्रदेश सरकार के पोर्टल एमपीऑनलाइन के माध्यम से दिनांक 30 जुलाई, 2025 रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mcu.ac.in पर जाएँ| प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए एडमिशन 2025-26 पेज पर “आवेदन कैसे करें” पढ़ें।