Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

पूर्णिया में हुई मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत

6278 बच्चों एवं 1468 गर्भवती महिलाओं को लगाया जाएगा टीका:
मिशन इंद्रधनुष अभियान के सफल संचालन के लिए जिले में बनाया गया 520 सेशन साइट:
सामान्य टीकाकरण से वंचित 02 साल से कम उम्र के सभी बच्चों को लगाया जाएगा टीका:

पूर्णिया(BIHAR)कोरोना काल में नियमित टीकाकरण से वंचित 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण से लाभान्वित करने के लिए सोमवार से जिले में मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान के पहले चरण की शुरुआत की गई। सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनय मोहन की अध्यक्षता में इसकी शुरुआत डगरुआ प्रखंड के तमौट गांव के टीकाकरण सत्र में उपलब्ध बच्चों को टीका लगाकर की गई। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. वर्मा ने वहां उपलब्ध सभी स्वास्थ्य कर्मियों से सामान्य टीकाकरण से वंचित सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने का निर्देश देते हुए अभियान के शत प्रतिशत क्रियान्वयन का निर्देश दिया। मिशन इंद्रधनुष अभियान के उदघाटन में डीएएम स्वास्थ्य सत्यम कुमार, डगरुआ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अवनीश कुमार, आईसीडीएस सीडीपीओ, बीएचएम शिवेंद्र कुमार, बीसीएम प्रियंका कुमारी, यूनिसेफ एसएमसी मुकेश कुमार गुप्ता, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. अनीस-उर-रहमान भुइयां के साथ लोगों को टीका लगाने हेतु एएनएम सुजाता कुमारी, स्थानीय आशा, आंगनबाड़ी सेविका व लाभार्थी उपस्थित रहे।

तीन चरण में संचालित होगा मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान:
सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले कुछ सालों में कोरोना संक्रमण के कारण नियमित टीकाकरण से वंचित 02 साल से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान में कोरोना काल के दौरान टीकाकरण केंद्र पहुँचकर नियमित टीकाकरण में शामिल नहीं हुए बच्चों को टीका लगाया जाएगा ताकि भविष्य में बच्चे किसी भी बीमारी का शिकार न बन सकें। इसके लिए तीन चरण चलाये जाएंगे जिसके पहले चरण की शुरुआत आज की गई है। सात दिनों तक संचालित पहले चरण अभियान के दौरान नियमित टीकाकरण से वंचित चिह्नित लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. वर्मा ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान का दूसरा चरण 04 अप्रैल से और तीसरा चरण 02 मई से चलाया जाएगा।

6278 बच्चों एवं 1468 गर्भवती महिलाओं को लगाया जाएगा टीका :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनय मोहन ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 4.0 के पहले चरण के लिए सभी प्रखंडों में नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर लिया गया है। मिशन इंद्रधनुष अभियान के पहले चरण में जिले के 6278 बच्चों को जो दो साल से कम उम्र के हैं और 1468 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी 14 प्रखंडों में कुल 520 सेशन साइट्स बनाए गए हैं जहां बच्चों और महिलाओं को टीका लगाया जाएगा। अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं को आवश्यक जांच के साथ आयरन व कैल्सियम की गोलियों के साथ टेटनस व डिप्थीरिया का टीका लगाया जाएगा। वहीं दो साल से कम उम्र के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेटावलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटामिन ए, डीपीटी बूस्टर जैसे टीके दिए जायेंगे।