Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणाहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में चार दिवसीय आयोजनों का शुभारम्भ 25 फरवरी से


25 फरवरी को स्पंदन व राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह के साथ होगी शुरूआत
26 फरवरी को पूर्व छात्र मिलन समारोह व 27 फरवरी को दीक्षांत समारोह का होगा आयोजन
दीक्षांत समारोह की शोभा बढ़ायेंगे महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
पदमश्री प्रो. हरीश चंद्र वर्मा सहित प्रो. कृष्णमूर्ति कन्नन व प्रो. नीरज दिलबागी भी होंगे शामिल

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ आगामी 25 फरवरी से 28 फरवरी तक विश्वविद्यालय में वार्षिकोत्सव, दीक्षांत समारोह, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है।

विश्वविद्यालय में होने वाले चार दिवसीय इन आयोजनों के अंतर्गत दीक्षांत समारोह के अवसर पर महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी जबकि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ पदमश्री पुरस्कार प्राप्त प्रो. एच.सी. वर्मा करेंगे। विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव व स्थापना दिवस के अवसर पर प्रो. एच.सी. वर्मा कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे।

हरियाणा के महामहिम राज्यपाल

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने चार दिवसीय आयोजनों की श्रृंखला को विद्यार्थियों में नई चेतना व उत्साह का संचार करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि 25 से 28 फरवरी तक विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के माध्यम से अपनी विकास यात्रा का स्मरण करेगा तो विज्ञान दिवस के माध्यम से एक मंच पर विज्ञान के क्षेत्र में नई सोच के विकास का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।

कुलपति ने बताया कि 25 फरवरी को स्पंदन 2022 व नवाचार विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के साथ आयोजनों का शुभारंभ होगा तथा समापन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विशेषज्ञ व्याख्यान के साथ होगा। 27 फरवरी को आयोजित होने वाले आठवें दीक्षांत समारोह के संदर्भ में प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि इस बार विश्वविद्यालय 1078 विद्यार्थियों शोधार्थियों को डिग्रियां प्रदान करने जा रहा है। इसमें 24 विद्यार्थियों शोधार्थियों को स्वर्ण पदक, 19 को पीएच.डी., 14 को एम.फिल. और 1045 को स्नातक व स्नातकोत्तर की उपाधि प्रदान की जाएगी।

प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा राज्य के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय हमारे बीच उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत समारोह से पूर्व 26 फरवरी को विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मूलचंद सभागार में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में विश्वविद्यालय में 25 फरवरी से शुरू हो रहे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह की संयोजिका प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष विज्ञान दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है, जिसकी शुरूआत 25 फरवरी को वंडर्स ऑफ इनोवेशन के अंतर्गत विभिन्न विभागीय व स्थानीय स्कूलों के उल्लेखनीय प्रयासों की प्रदर्शनी के साथ होगी। इसका शुभारम्भ पदमश्री प्रो. एच.सी. वर्मा करेंगे। 26 फरवरी को पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी, भाषण आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। 28 फरवरी को विज्ञान दिवस के अवसर पर विशेषज्ञ व्याख्यान के लिए विश्वविद्यालय में नागालैंड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. कृष्णमूर्ति कन्नन तथा गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रो. नीरज दिलबागी उपस्थित रहेंगे।
25 फरवरी को आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव स्पंदन व स्थापना दिवस के संदर्भ में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने बताया कि इस वर्ष एक दिवसीय स्पंदन कार्यक्रम का शुभारम्भ पदमश्री प्रो. एच.सी. वर्मा के करकमलों से होगा। इस अवसर पर ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से विभिन्न संगीत, नृत्य, कविता, नाटक आदि प्रस्तुतियां विद्यार्थियों द्वारा दी जाएगी।