लोन के नाम पर ठगी, 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार
छपरा:सक्रिय पुलिसिंग के तहत साइबर थाना ने बड़ी कार्रवाई की है। मांझी थाना क्षेत्र के मझनपुरा गांव में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को पकड़ा गया। ये लोग ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे। साथ ही पीड़ितों की फोटो को एडिट कर उन्हें अश्लील बनाकर सेक्स्टॉर्शन की कोशिश कर रहे थे।
30 मार्च 2025 को साइबर थाना को सूचना मिली थी कि मझनपुरा गांव में कुछ लोग फर्जी लोन एप के जरिए लोगों का डाटा चुराकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। सूचना मिलते ही साइबर थाना की टीम ने गांव में छापा मारा। पुलिस को देखते ही तीन युवक भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गए युवकों की तलाशी में 6 मोबाइल, 2 लैपटॉप और 2 चेकबुक बरामद हुए। मोबाइल की जांच में सामने आया कि वाट्सएप के जरिए कई लोगों को धमकी भेजी जा रही थी। फर्जी लोन एप से मोबाइल का कॉन्टेक्ट डिटेल्स चुराकर पीड़ित की अश्लील फोटो बनाकर उसके जानने वालों को भेजी जा रही थी। डर के कारण कई लोगों ने उनके बताए यूपीआई आईडी पर पैसे भी भेजे थे।
बरामद लैपटॉप से भी कई संदिग्ध गतिविधियां की जा रही थीं। तीनों आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना में केस संख्या 99/25, दिनांक 30.03.25 को दर्ज किया गया है। उन पर बीएनएस की धारा 303(2), 318(2), 318(4), 319(2), 336(4), 3(5) और आईटी एक्ट की धारा 66, 66(सी), 66(डी) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में अमन कुमार सिंह, उज्ज्वल कुमार सिंह, दोनों निवासी मझनपुरा, थाना मांझी और विवेक कुमार सिंह, निवासी विजय राय का टोला, थाना रिविलगंज शामिल हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। कार्रवाई में साइबर थाना प्रभारी और उनकी टीम शामिल रही।

