125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक कादम:पूर्व विधायक
बसंतपुर(सीवान)पूर्व विधायक और जदयू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यदेव प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा को ऐतिहासिक और मानवीय बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से राज्य के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है कि इसका लाभ इसी माह से मिलेगा।

सत्यदेव सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार ने ही बिहार के हर घर तक बिजली पहुंचाई। 2005 से पहले बिजली के पोल और तार भी गिने-चुने इलाकों में दिखते थे। आज हर गली-मोहल्ले में बिजली है और लोग इसका लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब सरकार ने अगले तीन वर्षों में सभी घरों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की भी योजना बनाई है। इससे तीन साल बाद राज्य में करीब 10 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उपलब्ध हो सकेगी।

पूर्व विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार की पहचान काम करने वाले नेता के रूप में है। कुछ नेता केवल बातें करते हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने काम करके दिखाया है। पहले सस्ती दर पर बिजली दी गई, अब 125 यूनिट तक बिल माफ कर आम जनता को राहत दी जा रही है। यह फैसला मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और जनकल्याणकारी सोच को दर्शाता है।
महाराजगंज, गोरेयाकोठी, सीवान और पूरे बिहार में इस फैसले का स्वागत हो रहा है। जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, निकेश चंद्र तिवारी, नौशाद अली, वैद्यनाथ महतो, लक्षणदेव पटेल और मोहम्मद अयूब ने भी मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है। सत्यदेव सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार सभी वर्गों के जीवन को सुलभ और सम्मानजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

