Home

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि मनायी गयी

भगवानपुर हाट (सीवान)बसंतपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी प्रथम पुण्यतिथि मनायी। बसंतपुर बाजार में स्थित फिट जी संस्थान के परिसर में मण्डल अध्यक्ष रंजीत प्रसाद की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके जीवन के प्रसंगों का स्मरण किया गया। मिशन मोदी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोरंजन सिंह ने स्मरण करते हुए कहा अटल जी ने सदा ही मूल्यों पर आधारित राजनीति की।

https://www.gaurikiran.com/we-are-safe-because-of-the-sacrifice-of-immortal-martyrs-professor-kuhar/जहाँ एक ओर विपक्ष के अच्छे कार्यों और निर्णयों का समर्थन करते थे तो दूसरी ओर उन्होंने तत्कालीन सरकार की निरंकुशता और तानाशाही का न केवल कड़ा विरोध किया बल्कि इंदिरा गाँधी की सरकार को उखाड़ फेंकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे पूर्व स्व अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। भाजपा के जिला सह सदस्यता प्रमुख राजीव रंजन पाण्डेय, युवा मोर्चा के जिला मंत्री प्रफुल्ल राज पाण्डेय, बसंतपुर के पूर्व मण्डल अध्यक्ष संजय पाण्डेय, गोरेयाकोठी उत्तरी मण्डल अध्यक्ष विनय गिरि, रंजीत शुक्ल, राजीव कुमार सिंह, मंटू सिंह, आई टी सेल के यशवंत सिंह, आशुतोष मिश्र, प्रिंस बाबा, मनीष सिंह, आनन्द सिंह, पद्मांशु शेखर, विनोद पाण्डेय आदि कार्यकर्ताओं ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

https://www.gaurikiran.com/district-committee-meeting-with-injured-teachers/