Homeदेशबिहार

पंचायत सरकार भवन का भूमि पूजन, ढाई करोड़ की लागत

भगवानपुर हाट(सीवान)शंकरपुर पंचायत के कोइरगांवा गांव में पंचायत सरकार भवन का भूमि पूजन हुआ। मुखिया प्रतिनिधि सुमन कुमार प्रसाद ने पूजा कर आधार शीला रखी।

राज्य सरकार ने सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने का निर्णय लिया है। इसी योजना के तहत शंकरपुर पंचायत में यह भवन बनेगा।

निर्माण पर ढाई करोड़ रुपए खर्च होंगे। भवन बन जाने पर पंचायत के लोगों को प्रखंड कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा।

जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज, पेंशन जैसे काम गांव में ही हो सकेंगे। भूमि पूजन के मौके पर दिनेश कुमार प्रसाद, श्रीराम यादव, प्रभु यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।