राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के संचालन व कार्यान्वयन को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को किया गया प्रशिक्षित
आशा कार्यकर्ताओं को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए माता-पिता को जागरूक करने की जिम्मेदारी: आरपीएम
गृह भ्रमण के दौरान एएनसी, एचबीएनसी और एनसीडी को लेकर अत्यधिक कार्य करने की जरूरत: आशा समन्वयक
कटिहार(बिहार)राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के सफल संचालन एवं कार्यान्वयन को लेकर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाली 37 आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है।जिसमें रामनगर यूपीएचसी से जुड़ी 19, बागवाबारी की 5, ताजगंज फसिया की 8 जबकि शरीफगंज यूपीएचसी की 5 आशा कार्यकर्ता शामिल हैं। इनके छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया है। सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में आशीष सिन्हा और कंचन कुमारी ने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है।
आशा कार्यकर्ताओं को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए माता-पिता को जागरूक करने की जिम्मेदारी: आरपीएम
क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक कैसर इक़बाल ने बताया कि
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं को गृह आधारित देखभाल से संबंधित छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया है। जिसमें बताया गया कि गृह भ्रमण के तहत छोटे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित देखभाल कैसे करनी है। किन-किन बातों का ख्याल रखना है। वहीं बच्चों के स्वास्थ्य और मजबूत शरीर निर्माण को लेकर माता-पिता को आवश्यक जानकारी दी गई। बच्चों के शारीरिक विकास, कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की पहचान करने सहित बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए माता-पिता को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी आशा कार्यकर्ता अपने कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर बच्चों की उचित देखभाल सुनिश्चित कर सकें।
गृह भ्रमण के दौरान एएनसी,एचबीएनसी और एनसीडी को लेकर अत्यधिक कार्य करने की जरूरत: आशा समन्वयक
क्षेत्रीय आशा समन्वयक प्रियंका कुमारी ने बताया कि छोटे बच्चों की सेहत,गर्भवती और धात्री माताओं के स्वास्थ्य से संबंधित गृह आधारित देखभाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है।प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षणार्थी अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में घर-घर जाकर छोटे-छोटे बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित देखभाल करेंगी। सभी आशा कार्यकर्ताओं को गृह भ्रमण के दौरान प्रसव पूर्व जांच (एएनसी),एचबीएनसी और एनसीडी को लेकर ध्यान देने की आवश्यकता है। बता दें कि आशा कार्यकर्ताओं को लगभग 87 प्रकार के कार्यों को अश्विन पोर्टल पर अपलोड करना होता है। जिसके लिए सभी आशा को नई नई तकनीकी उपकरणों से जुड़ना होगा। ताकि अपने कार्यों को शत प्रतिशत पूरा कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।