Homeदेशबिहारविविध

गाइड की छात्राओं ने खुले में खाना बनाना सीखा, तंबू लगाना भी जाना

बसंतपुर:यमुना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में चल रहे गाइड प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन छात्राओं में खासा उत्साह दिखा। गुरुवार को छात्राओं ने सीमित संसाधनों में जीवन यापन की कला सीखी। खुले में स्वादिष्ट व्यंजन बनाए। तंबू बनाना भी सीखा। विषम परिस्थितियों में कैसे रहना है, इसका अभ्यास किया।

छात्राओं ने अलग-अलग व्यंजन बनाए। अतिथियों ने स्वाद चखा और छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। पिरामिड स्ट्रक्चर, कौशल, साहस और वीरता का प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण में शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास पर जोर दिया गया। प्रथम सोपान में नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, प्राथमिक उपचार, कदमताल और मार्च पास्ट जैसी गतिविधियां कराई गईं। छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

विद्यालय प्राचार्य मनीष मिश्र ने छात्राओं से कहा कि अनुशासन में रहकर काम करें। जो छात्राएं भाग नहीं ले सकीं, उन्हें भी सिखाएं। भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव कमलेश ओझा ने बताया कि शिविर 15 जुलाई से 21 जुलाई तक चलेगा। मौके पर गाइड कैप्टन स्मृति मृदुभाषिणी, स्काउट शिक्षक बालेश्वर राय, विकास कुमार, वरीय शिक्षक निजामुद्दीन और विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।