Homeझारखंडदेश

विद्यालय के कमरे में सुख रहा है गुरुजी का धान, बच्चे बाहर बैठकर पढ़ने को मजबूर

बिरनी,विनय
गिरिडीह(झारखंड)जिले के बिरनी प्रखंड के शाखाबरा पंचयात अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मल्हो में बच्चों को मध्यान भोजन के लिए तरसना पड़ रहा है। मंगलवार को पड़ताल के दौरान पता चला कि बड़ा दिन की छुट्टी के बाद से ही विद्यालय में मध्यान भोजन नहीं बन रहा है। सचिव धर्म साव बताते हैं कि गैस खत्म हो जाने के वजह से भोजन नहीं बन रहा है । वहीं विद्यालय में 3 गैस सिलेंडर था जिसमे दो खाली एवं एक भरा हुआ था फिर भी मध्यान भोजन नहीं बनाया जा रहा था। बच्चे अपना प्लेट लेकर विद्यालय पहुंचे थे उन्हें उम्मीद थी कि आज तो भोजन मिलेगा परन्तु आज भी वह निराश दिखे उन्हें भूखे पेट वापस घर जाना पड़ा।वहीं दूसरी ओर बच्चे बाहर बैठकर पढ़ रहे थे एवं विद्यालय के कमरे में थान सुखाया जा रहा था। पूछे जाने पर सचिव कहते हैं कि मुझे नहीं पता किसी ने कल रात में ही विद्यालय के कमरे ने धान सूखने के लिए रख दिया है।

पता करने पर जानकारी मिली कि विद्यालय के सहायक शिक्षक बुद्धदेव यादव ने ही अपना धान विद्यालय में सुखा रहे थे। पूछे जाने पर शिक्षक ने कहा कि बारिश के वजह से जल्दीबाजी में धान विद्यालय में रखना पड़ा। वहीं विद्यालय के सहायक शिक्षक उसी धान को सुखाने में लगे हुए थे। धान घाटने के बाद शिक्षक विद्यालय के ही चापा नल पर नहाने की तैयारी कर रहे थे पानी भर लिया गया था ।देखने से वह शिक्षक कम ज्यादा ग्रामीण किसान दिख रहे थे अपने शर्ट का बटन भी ऊपर नीचे लगाए हुए थे एवं खाली पैर घूम रहे थे। पूछे जाने पर की आप ही शिक्षक हैं आप ही ऐसे रहेंगे तो बच्चे क्या सीखेंगे । उसपर उन्होंने कहा कि हमलोग किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं क्या करें। विद्यालय के अध्यक्ष से मध्यान भोजन नहीं बनने का कारण पूछा गया तो कहते है सचिव अपने मनमानी से काम करते हैं मध्यान भोजन का पैसा नहीं निकाल रहे हैं वैसे हमने बीआरपी को मध्यान भोजन के मामले में इस्तीफा दे दिया है । सचिव समिति के बिना ही सब कर रहा है तो मेरी क्या जरूरत है। विद्यालय के रंग-रोगन में भी काफी अनिमियता है सिर्फ बाहर-बाहर रंग कर काम खत्म कर दिया गया।