Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणा

हकेवि के प्रो.आकाश सक्सेना ने आईएससीएमई 2023 में की प्रतिभागिता

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो.आकाश सक्सेना ने कंप्यूटर प्रौद्योगिकी, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (आईएससीएमई 2023) पर चीन में आयोजित 8वें अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में प्रतिभागिता की। आयोजन में प्रो. सक्सेना ने क्रो सर्च एल्गोरिदम,विकास और अनुप्रयोगों में प्रगति विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रकाश डाला।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने प्रो. आकाश सक्सेना को मिले इस अवसर की सराहना करते हुए कहा कि अवश्य ही इस तरह के आयोजनों के माध्यम से शिक्षण संस्थानों के बीच आपसी सहयोग का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए इस तरह के आयोजन शैक्षणिक उत्कृष्टता व अनुसंधान की दिशा में प्रयास हेतु मददगार हैं।इस आयोजन में प्रो.आकाश सक्सेना ने अपने संबोधन में क्रो सर्च एल्गोरिदम की जटिलताओं पर प्रकाश डाला,जिसमें कंप्यूटर प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग के तेजी से विकसित हो रहे परिदृश्य में हाल की प्रगति और इसके विविध अनुप्रयोगों का उल्लेख किया। आयोजन में सम्मिलित प्रतिभागियों ने ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध विशेषज्ञ से अपनी शंकाओं का निदान भी प्राप्त किया।