Homeदेशन्यायलयपंजाबविश्वविद्यालयहरियाणाहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचे हकेवि के विधि छात्र

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विधि विभाग ने एलएलबी छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ का शैक्षणिक भ्रमण कराया। छात्रों ने एकल पीठ, खंडपीठ और मुख्य न्यायाधीश की अदालत की कार्यवाही देखी। इससे उन्हें भारतीय न्यायपालिका की कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से समझने का अनुभव मिला।

कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने भ्रमण की सराहना की। कहा, ऐसे दौरे विधि छात्रों के लिए प्रयोगशाला जैसे होते हैं। ये उन्हें दक्ष और व्यवहारिक कानूनी विशेषज्ञ बनने में मदद करते हैं। कुलपति ने विधि विभाग को बधाई दी। भविष्य में भी ऐसे छात्र हितैषी प्रयासों के लिए प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया।

विधि विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह ने बताया, विभाग कुलपति के नेतृत्व में छात्रों के व्यावहारिक कौशल विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। भविष्य में भी ऐसे कई कार्यक्रम होंगे। भ्रमण के दौरान छात्रों ने हरियाणा महाधिवक्ता कार्यालय का भी दौरा किया। वहां कार्यालय की संरचना की जानकारी मिली। उप-महाधिवक्ता और सहायक महाधिवक्ता सहित वरिष्ठ विधिक अधिकारियों से संवाद का अवसर मिला। इन संवादों से छात्रों को विधि व्यवसाय की चुनौतियों और आवश्यकताओं की व्यावहारिक जानकारी मिली।

इस भ्रमण का समन्वय डॉ. प्रवीण मौर्य और डॉ. ज्योत्सना यादव ने किया।