Categories: Home

सुखद व समृद्ध जीवन के लिये परिवार नियोजन संबंधी उपायों पर अमल जरूरी

  • परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सघन अभियान का हो रहा संचालन
  • जन जागरूकता के लिये सभी पीएचसी से जागरूकता रथ हुआ रवाना

अररिया(बिहार)सुखद व समृद्ध जीवन के लिये परिवार नियोजन के महत्व व इसके लिये उपलब्ध विभिन्न संसाधनों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में मिशन परिवार विकास अभियान का संचालन किया जा रहा है।अभियान का संचालन दो चरणों में किया जा रहा है।14 से 20 जनवरी तक संचालित अभियान के प्रथम चरण में दंपत्ति संपर्क सप्ताह का आयोजन किया जाना है।अभियान के दूसरे चरण में 21 से 31 जनवरी के बीच परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का संचालन किया जाना है। इतना ही नहीं मिशन परिवार विकास अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से केयर के सहयोग से आगामी मार्च महीने के अंत तक विशेष कम्यूनिकेशन कैंपेन का संचालन किया जा रहा है।इसी क्रम में बुधवार को जिले के सभी पीएचसी से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिये रवाना किया गया।सभी पीएचसी से दो जागरूकता रथ को क्षेत्र भ्रमण के लिये रवाना किया गया। अररिया पीएचसी से निकाले गये जागरूकता रथ को पीएचसी प्रभारी डॉ आशुतोष कुमार, डीटीएल केयर पर्णा चक्रवती, बीएचएम प्रेरणा रानी सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिये रवाना किया।जागरूकता रथ क्षेत्र में छोटे परिवार का महत्व, दो बच्चों के बीच अंतर रखने के उपलब्ध साधन व परिवार नियोजन के अन्य स्थायी व अस्थायी उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी।

सघन जागरूकता अभियान का होगा संचालन:

अभियान से संबंधित जानकारी देते हुए केयर की डीटीएल पर्णा चक्रवती ने बताया कि परिवार नियोजन के उपायों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से केयर इंडिया के माध्यम से मार्च महीने के अंत तक कम्यूनिकेशन कैंपेन का संचालन किया जाना है।इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं| उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता को लेकर जिले के सभी पीएचसी से दो जागरूकता रथ निकाले गये हैं। जो क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम लोगों को छोटे परिवार के महत्व, दो बच्चों में अंतर रखने के उपलब्ध संसाधन व परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगा।

सभी वीएचएसएनडी साइट पर काउंसिलिंग का होगा इंतजाम:

केयर की डीटीएल पर्णा चक्रवती ने बताया कि अभियान के पहले चरण में सीएनएफ फार्मेट के आधार पर चिह्नित योग्य दंपतियों का चयन कर उन्हें सेवा सप्ताह के दौरान आमंत्रित कर उनकी काउंसिलिंग की जायेगी।उन्हें नियोजन संबंधी विभिन्न उपायों की जानकारी दी जायेगी।साथ ही उपलब्ध संसाधनों में से किसी एक को अपनाने के लिये प्रेरित किया जायेगा।अभियान की सफलता के लिये ये निर्णय लिया गया है कि बुधवार व शुक्रवार को आयोजित होने वाले वीएचएसएनडी साइट पर योग्य दंपतियों की काउंसिलिंग का इंतजाम किया जायेगा। जहां उन्हें नियोजन के लिये उपलब्ध बास्केट ऑफ च्वाइस उपलब्ध कराया जायेगा| ताकि इच्छुक दंपति अपनी पसंद के आधार पर इन विकल्पों में से किसी एक का चयन अपने सुविधानुसार कर सकें।

चिह्नित इलाके व जगहों पर होगा विशेष अभियान का संचालन:

अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए एफटीपी केयर अय्याज असरफी ने बताया कि अभियान के तहत वैसे इलाके जहां आज भी घरों में प्रसव के मामले अधिक हैं व परिवार नियोजन के उपायों के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी है, इन इलाकों में प्रचार-प्रसार व लोगों की काउंसिलिंग को प्राथमिकता दिया जाना है। ईंट भट्ठे सहित मलिन बस्तियों में खासतौर पर जागरूकता अभियान के संचालन की जानकारी उन्होंने दी।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

युवा वर्ग हम साथ समय के चलकर स्वयं दिखाएंगे, हम संस्कृति के लिए विवेकानंद स्वयं बन जाएंगे: प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण

छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…

2 weeks ago

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

3 weeks ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

3 weeks ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

3 weeks ago

छपरा के बाल वैज्ञानिक आशीष और प्रियंका ने राज्य स्तर पर बनाई पहचान, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया सम्मानित

छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…

3 weeks ago