Homeक्राईमझारखंडदेश

जमशेदपुर में हथियार के बल पर अपराधियों ने बैंककर्मी से चार लाख अस्सी हजार की लूट की

जमशेदपुर(झारखंड)सूबे के जमशेदपुर जिले के परसुडीह थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर हथियार के बल पर दो अपराधियों ने फिनो बैंक के कलेक्शन एजेंट हरीश मुखी से 4 लाख 80 हज़ार लूट की घटना को अंजाम देकर चलते बने। इधर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।प्रति दिन की तरह बर्मामाइंस निवासी व फिनो बैंक का एजेंट हरीश मुखी अपनी स्कूटी से सुंदर नगर से कलेक्शन कर जुगसलाई की ओर जा रहा था तभी अचानक परसुडीह थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर मुख्य सड़क किनारे पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एजेंट हरीश मुखी को बंदूक की बट से मारकर स्कूटी के डिक्की में रखे 4 लाख 80 हज़ार रुपये लूटकर फरार हो गए।वहीं परसुडीह पुलिस को जानकारी मिलते ही परसुडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई है पुलिस आसपास लगे सारे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है।घटना के संबंध में बताते हुए फिनो बैंक के संचालन करता पंकज सिंह ने बताया कि उनके कर्मचारी ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि करनडीह मुख्य सड़क से पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनके डिक्की से 4 लाख 80 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम देकर चलते बने है। उन्होंने बताया उनके भाई अमर प्रताप सिंह अपने घर पर फिनो बैंक का संचालन करते हैं। उनके कर्मचारी हरीश मुखी गोल पहाड़ी और सुंदर नगर क्षेत्र से कलेक्शन कर करंडीह होते हुए जुगसलाई आ रहा था तभी यह घटना घटी है। उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत कर दी गई है जहां पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
वही इस संबंध में सूचना देते हुए परसुडीह थानाध्यक्ष ने बताया कि फिनो बैंक के एजेंट हरीश मुखी के बयान पर 4 लाख 80 हज़ार छिनतई का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है, उन्होंने बताया कि अनुसंधान के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर पूरा मामला क्या है ।