Homeझारखंडदेश

झारखंड में छात्र माड-भात तो मुखिया अचार भात खाने को विवश, अधिकारी चुप

बिरनी,विनय
गिरीडीह(झारखंड)जिले के बिरनी प्रखंड में पिछले दिनों स्कूली छात्रों को मध्यान भोजन में माड-भात परोसा गया तो दूसरी ओर प्रखंड कार्यालय में चल रहे सबकी योजना सबका विकास के तहत पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में मंगलवार को मुखिया जी को सब्जी नसीब नहीं हुआ। संवेदक ने मुखिया को बिना सब्जी के ही अचार के साथ खाना परोसा दिया गया। जानकारी के अनुसार सरकार इसके लिए अच्छी-खासी रकम खर्च कर रही है फिर भी मुखिया जी को बिना सब्जी के खाना पड़ रहा है। इसे देख कर तो यही कहा है सकता है कि जब चुने हुए जनप्रतिनिधियों को अपने हिस्से का लाभ नहीं मिल रहा है तो आम जनता क्या उनसे उम्मीद कर सकती है । बता दें कि 19 से 28 दिसम्बर तक चलने वाले इस बैठक में जनप्रतिनिधियों के लिए चाय नास्ता के अलावा दोपहर भोजन की व्यवस्था की गई है । वही इस संबंध में संवेदक का कहना है कि बैठक के अलावा अन्य बाहरी लोग भी खाना खा लेते हैं इसी वजह से सब्जी खत्म हो गया ।