Homeक्राईमदेशबिहार

पूर्णिया में पुलिस ने एक टोटो से अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को किया

पूर्णिया(बिहार)जिले के श्रीनगर थाना की पुलिस ने दिवा गस्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली की एक हरा रंग के टोटो के आगे एक बाइक पर सवार एक व्यक्ति द्वारा लाईनर के रूप में शराब के खेप को उक्त टोटो में लोड करके ले जाया जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु दिवा गस्ती पदाधिकारी द्वारा वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में देखे कि एक बाइक पर सवार एक व्यक्ति आ रहा है जिसके पीछे हरे रंग का टोटो भी आ रहा है। जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से रोका गया तथा टोटो की विधिवत तलाशी ली गई तो टोटो से कुल 32.625 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तत्पश्चात दिलखुश कुमार और संजीव कुमार को गिरफ्तार किया।इसके साथ ही साथ इनके पास से बाइक,दो मोबाइल,टोटो को जब्त किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों को विधि सम्मत कारवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।