Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

किशनगंज में विशेष पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू

त्योहार में आने-जाने वाले 05 साल तक के बच्चों को दी जाएगी पोलियो दवा की खुराक

किशनगंज(बिहार)जिले में दीपावली व छठ महापर्व के दौरान विशेष पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जा रहा है । ताकि त्योहार के दौरान जिले में आने व यहां से कहीं अन्यत्र जाने वाले बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा सके । सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि 21 से लेकर 31 अक्टूबर तक विशेष पोलियो टीकाकारण अभियान चलाया जाएगा। इस बीच त्योहार में घर आने-जाने वाले बच्चों को प्रतिनियुक्त ट्रांजिट टीम के द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।
सिविल सर्जन ने बताया कि दीपावली व छठ महापर्व के दौरान बड़ी संख्या में वैसे परिवार अपने गृह जिला लौटते हैं। जो स्थायी तौर पर यहां निवास नहीं करते। इससे पोलियो संक्रमण के फिर से प्रसार का खतरा बना रहता है। लिहाजा एक्पर्ट एडवाइजरी ग्रुप की अनुशंसा पर जिले में विशेष पोलियो अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के क्रम में वैसे चिह्नित स्थान जहां से बच्चे जिला से प्रखंड व संबंधित गांव में प्रवेश करेंगे।

पोलियो संक्रमण के प्रसार का खतरा बरकरार

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहार 13 वर्ष पूर्व ही पोलियो मुक्त हो चुका है। बावजूद इसके पाकिस्तान,अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में पोलियो का संक्रमण जारी है। इस कारण पूरे देश में फिर से इसके प्रसार का खतरा बरकरार है। हमारा राज्य भी इससे अछूता नहीं रह सकता।

जिले के सभी प्रखंडों के चिह्नित 35 स्थानों एवं 06 रेलवे स्टेशन पर ट्रांजिट टीम प्रतिनियुक्त की गयी है
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में अभियान की सफलता को लेकर चिह्नित बहादुरगंज प्रखंड में 05 , दिघल्बेंक प्रखंड में 04, किशनगंज ग्रामीण प्रखंड में 02, किशनगंज शहरी क्षेत्र में 06, कोचाधामन प्रखंड में 02, पोठिया प्रखंड में 04, तेधागाछ प्रखंड में 02, ठाकुरगंज प्रखंड में 02 स्थानों पर कुल 35 टीकाकरण दल प्रतिनियुक्त किये गये है । जो अलग-अलग शिफ्ट में अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावे किशनगंज 06 एवं ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में 01 ट्रांजिट टीम प्रतिनियुक्त किये गया है। वहीं 30 व 31 अक्टूबर को जिले के सभी महत्वपूर्ण 100 छठ घाटों बच्चों को दवा पिलाने का इंतजाम होगा।