सारण पुलिस की कार्रवाई में 63 गिरफ्तार, 732 वारंट-समन का निष्पादन, शराब भी जब्त
छपरा:सारण पुलिस ने 22 जून को जिले में विशेष अभियान चलाया। इसका मकसद अपराधियों की गिरफ्तारी और शराब कारोबार पर रोक लगाना था। अभियान वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चला। इसमें 63 अभियुक्त पकड़े गए। इनमें शराब पीने के 12, शराब कारोबार से जुड़े 7, अपहरण के 2, एससी-एसटी एक्ट के 1, हत्या के प्रयास में 3, हत्या के 1, दहेज अधिनियम में 1, आर्म्स एक्ट में 4 और अन्य मामलों में 1 अभियुक्त शामिल हैं। 31 वारंटी भी गिरफ्तार किए गए।

पुलिस ने 24 घंटे में 365 वारंट, 256 समन, 88 इश्तेहार और 23 कुर्की का निष्पादन किया। अभियान के दौरान 130 लीटर देशी शराब, 11 लीटर विदेशी शराब, 34.2 लीटर स्प्रिट, 2 ड्रम, 1 चूल्हा, 1 सिलेंडर, 1 देशी कट्टा, 1 कारतूस, 3 मोटरसाइकिल, 1 मोबाइल और 2 अपहृता बरामद की गईं। यातायात नियमों के उल्लंघन पर 40 वाहनों से 71,500 रुपए जुर्माना वसूला गया।