केन्द्रीय विद्यालय बक्सर के नए भवन का उद्घाटन
बक्सर:केन्द्रीय विद्यालय बक्सर की कक्षा 6 से 10 तक के लिए आवंटित नए भवन का उद्घाटन सोमवार 7 अप्रैल 2025 को किया गया। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया। छात्राओं ने बुलबुल घेरा बनाकर जिलाधिकारी का स्वागत किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या और जिला शिक्षा पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने भवन की कक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की विभिन्न इकाइयों के समन्वय से यह भवन विद्यालय को उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने छात्रों से कहा कि जीवन में समस्याएं आती हैं, लेकिन उनसे घबराना नहीं चाहिए। सकारात्मक सोच और मेहनत से हर समस्या का हल संभव है। उन्होंने छात्रों को कठिन परिश्रम कर माता-पिता, जिले और राज्य का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर एमपी हाई स्कूल बक्सर के अहिल्या भवन के 8 कमरे केन्द्रीय विद्यालय को दिए गए हैं। इन कमरों में कक्षा 6 से 10 तक की पढ़ाई होगी। यहां लगभग 250 छात्र पढ़ाई करेंगे।
विद्यालय में लाइब्रेरी और कंप्यूटर लैब तैयार की जा रही है। बच्चों की सुरक्षा के लिए पहली मंजिल की रेलिंग पर अतिरिक्त रॉड लगाई गई है। प्रार्थना सभा के लिए स्टेज बनाया गया है। पीने के पानी के लिए 50 लीटर क्षमता वाला आरओ वाटर फिल्टर लगाया गया है। लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं।
खेल मैदान में मिट्टी भराई और समतलीकरण का काम चल रहा है। भवन की पिछली दीवारों पर कंटीले तार लगाए गए हैं ताकि अनाधिकृत प्रवेश रोका जा सके।