युवाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी, 80 ने किया आवेदन
बक्सर(बिहार)जिले के राजपुर प्रखंड के देवढ़िया पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय और बारुपुर पंचायत के वार्ड नंबर 02 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत शिविर लगा। इसमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

शिविर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 4, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 2 और कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 74 आवेदन प्राप्त हुए। योजना का लाभ लेने की पात्रता और शर्तों पर भी चर्चा हुई।
शिविर में विद्यार्थी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, सन्नी कुमार, सूरज कुमार, सिंगल विंडो ऑपरेटर, जिला निबंधन परामर्श केंद्र बक्सर के अधिकारी, पंचायती राज प्रतिनिधि, जीविका कर्मी, विकास मित्र और अन्य लोग मौजूद रहे।