कस्तूरबा विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन का निर्देश
सिवान:समाहरणालय सभागार में सोमवार को शिक्षा विभाग की योजनाओं और कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी ने की। बैठक में कई अहम निर्देश दिए गए।

जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन कराने का निर्देश दिया। टोला सेवक और तालिमी मरकज की बहाली के लिए सर्वे का प्रतिवेदन दो दिन के भीतर साक्षरता संभाग को देने को कहा गया।

भूमिहीन विद्यालयों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया। संबंधित प्रधानाध्यापकों को राजस्व कर्मचारियों से संपर्क कर भूमि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया। चिन्हित भूमि की जांच अंचलाधिकारी करेंगे। इसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और अंचलाधिकारी भूमि उपलब्धता की सूची जिला पदाधिकारी को सौंपेंगे। शिक्षा विभाग को भी यह सूची दी जाएगी।

ज्ञानदीप पोर्टल पर रैंडमाइजेशन कराकर बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने का निर्देश दिया गया। छठे चरण में नियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संधारित करने और उनकी बकाया राशि का भुगतान कराने को कहा गया। सुरक्षित शनिवार के तहत तय गतिविधियों को वार्षिक सारणी के अनुसार कराने का निर्देश भी दिया गया।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और शिक्षा विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

